8 दिन में सोना 1300 रुपये चढ़कर रच दिया इतिहास, चांदी भी 850 रुपये चमकी

8 दिन में सोना 1300 रुपये चढ़कर रच दिया इतिहास, चांदी भी 850 रुपये चमकी


पिछले 8 दिनों में सोना 1300 रुपये चढ़कर इतिहास बना चुका है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना देश के इतिहास में पहली बार 43 हजार रुपये के पार पंहुच गया। सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये की तेजी के साथ 43170 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। अगर पिछले 8 कारोबारी दिनों की बात करें तो 10 ग्राम सोना स्टैंडर्ड 11 फरवरी को 41,870 रुपये में बिका था।


gold silver price delhi  gold price today  gold price in india  gold price 22k  gold price at delhi

11 से 19 फरवरी 2020 तक ऐसे बढ़ी सोने-चांदी की चमक





































































































 धातु19 फरवरी18 फरवरी17 फरवरी15 फरवरी14 फरवरी13 फरवरी12 फरवरी11 फरवरीरेट में बदलाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम43,17042,45042,28042,47042,07042,11541,78041,8701,300
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम43,00042,28042,11042,30041,90041,94541,61041,7001,300
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम48,60048,00047,90047,75047,35047,37547,01047,750850
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम47,45546,32146,38546,22745,94645,83645,57946,1001,355
सिक्का लिवाली प्रति इकाई9709809709709709709709700
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई9809909809809809809809800
गिन्नी प्रति आठ ग्राम31,3003110031,00031,00031,00031,00031,00031,000300

जहां तक चांदी की बात करें तो इन आठ दिनों में सोने के मुकाबले चांदी की चमक कम बढ़ी है। पिछले 11 फरवरी को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी हाजिर 47,750 रुपये प्रति किलो थी, जो 19 फरवरी को 48,600 रुपये प्रति किलो बिकी। यानी 11 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चांदी के रेट में 850 रुपये का उछाल आ चुका है। जहां तक चांदी वायदा की बात करें तो इन 8 दिनों यह 1355 रुपये चमक कर 47455 रुपये प्रति किलों पर बंद हुआ।